इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश के लोकप्रिय रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को किया बर्खास्त
Last Updated 06 Nov 2024 06:34:24 AM IST
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोकप्रिय रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त करने की मंगलवार को अचानक घोषणा कर दी।
![]() इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त |
गाजा में जारी युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच कई बार मतभेद उभरे हैं। हालांकि नेतन्याहू ने उन्हें बर्खास्त करने से परहेज किया।
नेतन्याहू ने पिछले साल मार्च में जब गैलेंट को बर्खास्त करने का प्रयास किया था तो उनके इस कदम के खिलाफ देश में प्रर्दशन हुआ था।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने इस निर्णय की घोषणा मंगलवार देर रात की।
| Tweet![]() |