Bihar: 24 फरवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे PM मोदी, भागलपुर से देश के किसानों को देंगे तोहफा; मंगल पांडेय ने तैयारियों का लिया जायजा

Last Updated 06 Feb 2025 11:18:35 AM IST

आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वह किसानों के साथ संवाद करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वह किसानों के साथ संवाद करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री भागलपुर से 'किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे बिहार के 80 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।

मंत्री मंगल पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हाल ही में पेश किए गए आम बजट में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा बिहार के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार में 85 प्रतिशत मखाना का उत्पादन होता है। इस कदम से मखाना का निर्यात बढ़ेगा और किसानों को भी व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा। साथ ही, भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने से हवाई मार्ग से निर्यात में और तेजी आएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की राशि अब 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जिससे किसानों को अधिक मदद मिलेगी।

मंत्री पांडेय ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। यह कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा है और इसकी सारी तैयारी दोनों सरकारों के कृषि मंत्रालय द्वारा की जा रही है। एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता इस काम में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

इसके अलावा, मंगल पांडेय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होगा।

पांडेय ने कहा कि जिन्होंने बिहार के खजाने को लूटा और जेल गए। बिहार की जनता उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।

राहुल गांधी के जाति जनगणना पर दिए बयान पर भी पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे की सही जानकारी नहीं है।
 

आईएएनएस
भागलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment