Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल के रुझानों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बना सकें

Last Updated 06 Feb 2025 11:27:30 AM IST

दिल्ली चुनाव के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ऐतराज जताया है।


उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं किया जा सकता। हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बना सकें।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, "हरियाणा चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल में जो दिखाया गया, चुनाव परिणाम उससे अलग आया। ऐसे में एग्जिट पोल के रुझानों पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता। एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस की कुछ सीटों पर इजाफा हो रहा है, लेकिन हमारे हिसाब से कांग्रेस की इतनी सीटों पर इजाफा हो रहा है कि हम सरकार बना सकें।"

अमेरिका के अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट करने को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान चर्चा में है, जिसमें कथित तौर पर इस मुद्दे को लेकर यूएस के संपर्क में रहने की बात कही गई थी। प्रमोद तिवारी ने उस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री एक सप्ताह से अमेरिका की राजधानी में पड़े हुए थे, वो क्या करके आए हैं? पीएम मोदी नारा लगाकर आए थे कि अगली सरकार ट्रंप सरकार। पीएम मोदी जिसके नारे लगा रहे थे, उसने भारतवासियों को डिपोर्ट किया। डिपोर्ट करना अपनी जगह है, लेकिन उन्होंने जहाजों में ठूस कर मालवाहक जहाज से भेजा। जिस विमान से लाया गया, उसका उपयोग सामान्य तौर पर सामान ढोने के लिए किया जाता है।"

उन्होंने कहा, "ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ी थी और 24 घंटे की यात्रा थी। भारतवासियों के सम्मान की दुर्दशा क्यों कह रहे हैं? ये सिर्फ उनके सम्मान की बात नहीं बल्कि भारत माता का भी अपमान हुआ है। मैं कठोरतम शब्दों में उनके कृत्य की निंदा करता हूं और सरकार की विदेश नीति की घोर आलोचना करता हूं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment