Diwali 2024: अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक धूमधाम से मनाई दिवाली
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज ने पेंसिल्वेनिया के एक प्रमुख हिंदू मंदिर में आयोजित दिवाली समारोह में भाग लिया और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ‘बढ़ती’ राजनीतिक आवाज की सराहना की।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस ने मनाई दिवाली |
डेमोक्रेटिक नेता ने मोंटगोमरी काउंटी के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की बढ़ती राजनीतिक आवाज पर प्रकाश डाला और उनसे अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में कमला हैरिस (Kamala Harris) की ‘जीत’ का ‘जश्न’ मनाने के लिए ऊर्जा बचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। इस विशेष दिन पर आप सभी के साथ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’ मिनिसोटा के गवर्नर ने कहा, ‘भारतीय और दक्षिण एशियाई समुदाय हमारे राज्य और हमारी पहचान का अभिन्न अंग हैं।’
बाइडन और हैरिस ने मनाई दिवाली
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया। देशभर में मंदिरों और कई प्रतिष्ठित स्थानों को रोशनी से सजाया गया।
बाइडन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आइए, इस दिवाली पर हम प्रकाश के इस त्योहार में एकजुटता की ताकत दिखाएं। ज्ञान, एकता, सत्य का प्रकाश हो, स्वतंत्रता का प्रकाश हो, लोकतंत्र का प्रकाश हो, एक ऐसा अमेरिका हो, जहां सब कुछ संभव हो।’
अमेरिका राष्ट्रपति ने इस सप्ताह के शुरू में देश भर से लगभग 600 प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को ‘व्हाइट हाउस’ में आमंत्रित किया और वहां उनके साथ अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज रात, हमने अमेरिका और दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक लोगों के साथ दीये जलाकर बुराई पर अच्छाई, अज्ञानता पर ज्ञान और अंधकार पर प्रकाश की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा, ‘प्रकाश के त्योहार दीपावली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!’
ऑस्ट्रेलियाई पीएम पहुंचे मंदिर और गुरुद्वारा
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को दिवाली सेलीब्रेशन में शामिल होने के लिए सिडनी के मुरुगन मंदिर का दौरा किया। इससे पहले वह बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर सिडनी के उपनगर ग्लेनवुड में गुरुद्वारा साहिब भी गए।
अल्बानीज ने एक्स पर पोस्ट किया, दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव है। आज सिडनी मुरुगन मंदिर में तमिल ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ जुड़ना शानदार अनुभव रहा। यह मंदिर हर दिन सभी वर्गों के लोगों को आकिषर्त करता है और पश्चिमी सिडनी के दक्षिण एशियाई ¨हदू समुदाय के लिए एक प्रमुख स्थान बन गया है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने गुरुद्वारा विजिट की तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा, आज गुरुद्वारा साहिब ग्लेनवुड में जश्न मनाना और नव विस्तारित रसोईघर का उद्घाटन करना अद्भुत अनुभव था, जो हर सप्ताह हजारों लोगों को सेवा प्रदान करता है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अल्बानीज ने कहा कि रोशनी का यह त्योहार ‘विास और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव’ है, जो सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रेरित करता है।
अल्बानीज ने दिवाली की शुभकामनाओं में कहा, खुशी, उम्मीद और एकजुटता का यह वाषिर्क त्योहार आस्था और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव है जिसे ऑस्ट्रेलिया का विविधतापूर्ण और जीवंत समाज अपनाता है।
| Tweet |