US Presidential Elections: ट्रंप ने हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा का दिया आश्वासन

Last Updated 02 Nov 2024 09:05:49 AM IST

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा की है। साथ ही उन्होंने हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा का आश्वासन दिया है।


डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ साझेदारी को मजबूत करेंगे।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा, मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जहां पूरी तरह अराजकता की स्थिति बनी हुई है।

साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamla Harris) और राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर दुनिया भर में हिंदुओं की दुर्दशा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

साथ ही उन्होंने हिंदू अमेरिकियों की रक्षा करने का वादा किया।

उन्होंने लिखा, मेरे रहते ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो ने दुनिया भर और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। उन्होंने कहा, हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे।

बता दें कि पूरे अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं। मामले में सरकार की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदू अमेरिकी समूहों ने की ट्रंप की प्रशंसा

हिंदू अमेरिकी समूहों ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने तथा उन्हें ‘कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म-विरोधी एजेंडे’ से बचाने के वादे को लेकर पूर्व राष्ट्रपति की सराहना की है।

‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदूजा ने कहा कि वे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत आभारी हैं।

संदूजा ने कहा, ‘मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत आभारी हूं, हमेशा आभारी रहूंगा और हमेशा सराहना करूंगा। यह निराशाजनक है कि कमला हैरिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि इससे इस चुनाव में बड़ा बदलाव आने वाला है। ‘हिंदूएक्शन’ ने भी ट्रंप के बयान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारतीय-अमेरिकी नाथन पुनवानी ने कहा, नैतिक स्पष्टता दिखाने और बांग्लादेश में हिंदू विरोधी नरसंहार की स्पष्टंिनदा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद।

विहिप ने कहा ‘धन्यवाद’

विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश के हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं वर्तमान में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ‘धन्यवाद’ कहा है।

विहिप  के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि पहली बार पश्चिमी देशों में से इतने बड़े कद के वैश्विक नेता डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया गया है।

आईएएनएस/भाषा
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment