2025 के अंत तक 18 प्रतिशत बढ़ सकता है सेंसेक्स: मॉर्गन स्टेनली

Last Updated 06 Jan 2025 06:41:18 PM IST

अमेरिकी निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि 2025 में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन दुनिया के उभरते हुए बाजारों में सबसे अच्छा रहेगा और दिसंबर के अंत तक सेंसेक्स 18 प्रतिशत बढ़ सकता है।


भारतीय शेयर बाजार

अपने लेटेस्ट नोट में मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि दिसंबर के अंत तक बीएसई सेंसेक्स में 18 प्रतिशत की आधार वृद्धि होने का अनुमान है।

ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि  व्यापार घाटा और महंगाई कम होने के कारण भारत में व्यापक स्थिरता बनी हुई है। इस कारण अगले चार से पांच वर्षों में आय वृद्धि दर 18 से 20 प्रतिशत बनी रहेगी।

भारतीय बाजारों में मजबूती का कारण निजी पूंजीगत खर्च बढ़ना, कॉरपोरेट बैलेंस शीट का मजबूत होना और खपत में संरचनात्मक वृद्धि होना है।

मॉर्गन स्टेनली ने आगे कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च, जीएसटी रेट्स की रिस्ट्रक्चरिंग होना, प्रत्यक्ष कर सुधारों, ज्यादा फ्री ट्रेंड एग्रीमेंट्स, ऊर्जा परिवर्तन और अन्य इलाकों में फोकस करने से भारत में व्यापक स्थिरता जारी रहेगी।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि हमें ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कमी उम्मीद है। फरवरी से रेट कट शुरू हो सकता है और दो बार 25-25 आधाक अंक के अनुपात में रेपो रेट में कटौती की जा सकती है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अब ड्यूरेबल लिक्विडिटी के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रोकरेज के अनुसार, आने वाले हफ्तों में विनियामक सख्ती कम हो सकती है।

मॉर्गन स्टेनली ने नोट में कहा कि भारतीय बाजारों में शुरुआती निर्गम जीडीपी के लगभग 1.3 प्रतिशत पर चल रहे हैं, जबकि पिछले शिखर यह 3.5 प्रतिशत से अधिक था और आगे भी बढ़ने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अमेरिका में मंदी नहीं होने और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण घरेलू विकास दर मजबूत रह सकती है।

2024 में भी भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया था और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने 8.17 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment