नेहा धूपिया ने ससुर से मिले गिफ्ट को पहन देखा टेस्ट मैच, शेयर की ढेर सारी तस्वीरें, लिखा- पापा ने...

Last Updated 03 Jan 2025 03:50:45 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में दिवंगत ससुर महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि दी।


नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवंगत ससुर से मिले एक अनमोल उपहार की कहानी साझा की। उन्होंने दो फोटो शेयर की। जिसमें ससुर और क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की टेस्ट टीम की जर्सी पहनी थी। स्वेटर का ऐतिहासिक और भावनात्मक दोनों तरह का महत्व है।

नेहा ने कैप्शन देते हुए लिखा, "इस स्वेटर को पहनने से एक अलग तरह की गर्माहट मिलती है। मुझे अच्छी तरह याद है जब डैड ने पूछा था कि तुम्हें शादी के उपहार के रूप में क्या चाहिए तो मैंने उनसे उनका टेस्ट क्रिकेट स्वेटर मांगा था और बताया कि यह मेरे उनके लिए सबसे खास उपहार होगा। तो यह रहा, उनकी ताकत, अखंडता और उदारता के साथ-साथ मुझे भी इसे पहनकर अपना पहला टेस्ट मैच देखने में गर्व की अनुभूति हो रही है। मैं और अंगद बेदी (पति) आपको हर दिन याद करते हैं डैड।"



नेहा ने आगे लिखा, "जब मैंने अंगद से शादी की, तो मेरा दिल एक खास यादगार चीज पर आ गया था। यह सिर्फ एक स्वेटर नहीं है; यह इतिहास का एक हिस्सा है जो भारतीय क्रिकेट की भावना और विरासत को दर्शाता है। मैंने इसे शादी के तोहफे के तौर पर मांगा था और पिताजी ने विनम्रतापूर्वक इसे स्वीकार कर लिया। मेरे लिए, यह उस खेल से शाश्वत जुड़ाव का प्रतीक है जिसे वो बहुत प्यार करते थे।"

बिशन सिंह बेदी ने अपने कई ऐतिहासिक मैचों के दौरान यह स्वेटर पहना था। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नेहा ने इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान यह स्वेटर पहनने का फैसला किया।

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर 2023 को निधन हो गया था। वह उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और पिछले कुछ वर्षों में उनकी कई सर्जरी हुई थीं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment