7 अक्टूबर हमले की पहली बरसी पर बड़ा हमला करना चाहता था हमास : इजरायल

Last Updated 07 Oct 2024 03:03:27 PM IST

इजरायली सेना ने दावा किया कि '7 अक्टूबर हमले' की पहली बरसी पर हमास ने इजरायल पर बड़े हमले की योजना बनाई थी जिसे नाकाम कर दिया गया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप की प्लानिंग सोमवार को इजरायल पर रॉकेटों की बौछार करने की थी।


इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ)

आईडीएफ के मुताबिक हमास की योजना की जानकारी मिलने के बाद 'एक तत्काल खतरे को विफल कर दिया गया।'

फोर्सेज ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने सुबह 6:30 बजे से कुछ समय पहले (जब हमास ने रॉकेट दागने की योजना थी) गाजा में कई रॉकेट लॉन्चरों और सुरंगों पर हमला किया।

हालांकि आईडीएफ ने कहा कि हमास चार रॉकेट दागने में कामयाब रहा, जिनमें से तीन को रोक दिया गया, जबकि चौथा रॉकेट खुले इलाके में गिरा।

आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कुछ क्षण पहले गाजा के आसपास के इजरायली इलाकों में सायरन बजने लगे। पिछले साल ठीक इसी समय, पूरे इजरायल में सायरन बजने लगे थे।"

आईडीएफ ने '7 अक्टूबर के हमले' के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, "आज से एक साल पहले, हमारे देश का इतिहास हमेशा के लिए बदल गया।"

इजरायली वॉर रूम ने इस दिन की गंभीरता पर जोर देते हुए पोस्ट किया, "सुबह 6:29 बजे। एक साल पहले इसी समय ईरान समर्थित हमास ने इजरायली लोगों पर हमला किया, 1,200 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या की, सैकड़ों लोगों का अपहरण किया, भयानक बलात्कार किए और लाखों लोगों के जीवन को तहस-नहस कर दिया।"

7 अक्टूबर, 2023 का हमला इजरायल के लिए बड़ा झटका था। होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों पर हुआ यह सबसे घातक हमला था। इसमें करीब 1200 इजरायलियों की मौत हो गई जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था।

इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजरायली हमलों की वजह से गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ।

अलजजीरा की सोमवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 41,870 लोग मारे गए हैं और 97,166 घायल हुए हैं। गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान जारी है।

इस बीच पिछले कई दिनों से इजरायल, लेबनान में भारी हवाई हमले कर रहा है। उसका कहना है कि इस कार्रवाई में हिजबुल्लाह के सदस्यों और ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहूदी राष्ट्र ने लेबनान में 'सीमित' जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू किया है।

इजरायली हमलों के कारण लेबनान में भी भारी तबाही हुई है। लेबनान में विस्थापित लोगों की कुल संख्या लगभग 12 लाख हो गई। यह जानकारी लेबनानी मंत्रिपरिषद की डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट में दी।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment