Israel के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने दिया इस्तीफा, चुनाव का किया आह्वान

Last Updated 10 Jun 2024 08:44:49 AM IST

इजरायल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा देने की घोषणा की है और नए चुनावों का आह्वान किया है।


Israeli minister Benny Gantz

इसके जवाब में, नेतन्याहू ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "इजरायल कई मोर्चे पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। बेनी, यह छोड़ कर भागने का समय नहीं है"।

रिपोर्ट के अनुसार, गैंट्ज़ ने टेलीविज़न पर प्रसारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू पर आरोप लगाया कि वे अपने राजनीतिक अस्तित्व को प्राथमिकता दे रहे हैं, युद्धविराम समझौते पर आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जिससे गाजा में लगभग 100 बंधकों की रिहाई नहीं हो पा रही है।

गैंट्ज़ ने रविवार को कहा, "नेतन्याहू हमें जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं"।

"राजनीतिक विचारों के कारण निर्णय लेने में वो झिझक रहे हैं।"

नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ बढ़ते जन विरोध को देखते हुए, गैंट्ज़ ने कहा कि आने वाली सर्दियों में चुनाव कराये जाने चाहिए।

उन्होंने नेतन्याहू से चुनाव के लिए एक तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, "हमारे लोगों को अलग-थलग न होने दें।"

नेतन्याहू की दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के गैंट्ज़ के फैसले के बाद अब सरकार में रूढ़िवादी मंत्री ही बचे हैं, जो गाजा पट्टी पर फिर से कब्जा करने और वहां इजरायली बस्ती का विस्तार करने की वकालत करते हैं।

गैंट्ज़ ने इस्तीफे से पहले मई में दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री को अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि नेतन्याहू गाजा के लिए एक स्पष्ट रणनीति बनाएं, और युद्धविराम समझौते पर सहमत हों।
 

आईएएनएस
यरूशलेम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment