दक्षिण कोरिया, अमेरिका व जापान ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा
Last Updated 15 Jan 2024 09:34:55 AM IST
सियोल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के शीर्ष परमाणु दूतों ने उत्तर कोरिया के नवीनतम बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की है।
दक्षिण कोरिया, अमेरिका व जापान ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा |
दक्षिण कोरिया के ज्वाॅइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अनुसार, उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी सागर में एक मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
मंत्रालय ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप शांति और सुरक्षा मामलों के लिए दक्षिण कोरिया के विशेष प्रतिनिधि किम गन ने रविवार को अपने अमेरिकी और जापानी समकक्षों, जंग पाक और हिरोयुकी नामाज़ु के साथ बात की।
दूतों ने इस प्रक्षेपण की निंदा करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया, जो कोरियाई प्रायद्वीप और क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।
| Tweet |