Alaska Airlines: आसमान में विमान की टूट गई खिड़की, बाल-बाल बचे 177 लोग; करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Alaska Airlines Emergency Landing: अमेरिका के पोर्टलैंड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां अलास्का एयरलाइंस का एक विमान सवार यात्रियों के साथ बड़ा हादसा होते होते बचा।
|
दरअसल बोइंग 737-9 मैक्स विमान का उड़ान के दौरान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर खिड़की का एक हिस्सा अचानक हवा में उड़ गया जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
बता दें कि विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओन्टारियो के लिए जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये घटना घटी। विमान में 171 लोग और 6 चालक दल के सदस्य स्वार थे।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में सवार सभी लोग डरे और सहमे हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात, 5 जनवरी को यह हादसा हुआ।
घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने एक्स पर लिखा, ''हम घटना के बारे में जांच कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या और कैसे हुआ।''
I want to give a huge shout-out to @avgeekjake for providing me with additional information and updates and videos on this breaking story. really recommend following for more aviation-related content
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 6, 2024
बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
| Tweet |