KBC 2024 : दिल्ली के भाविक का KBC में चयन, परिजनों में खुशी की लहर

Last Updated 07 Nov 2024 08:06:10 AM IST

KBC 2024 : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में रहने वाले नौ साल के भाविक गर्ग का 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में चयन हुआ है। वह पांचवीं कक्षा के छात्र हैं।


दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में रहने वाले नौ साल के भाविक गर्ग

भाविक ने इस शो में जूनियर प्रतिभागी के तौर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 'केबीसी' के सवालों का सामना किया।

भाविक की इस शानदार उपलब्धि के बाद उनके परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है। वह 6 नवंबर के एपिसोड में दिखे और 7 नवंबर के एपिसोड में भी दिखेंगे।

डॉ. एस.के. अग्रवाल और डॉ. प्रियंका के पुत्र भाविक अपनी कड़ी मेहनत और क्षमता के कारण इस प्रतिष्ठित शो में पहुंचने में सफल रहे। भाविक ने केबीसी में भाग लेने के लिए कई राउंड के इंटरव्यू और ग्राउंड ऑडिशन में सफलता हासिल की। देश भर के विभिन्न स्कूलों से सैकड़ों छात्रों के बीच से 10 छात्रों का चयन किया गया था, जिनमें से एक भाविक गर्ग भी थे।

भाविक ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं केबीसी में चुना गया और इसमें भाग लेकर वापस भी आ गया। मेरा शो अभी टीवी पर प्रसारित नहीं हुआ है। यह जल्दी ही प्रसारित होगा। उन्होंने मुझे रैंडमली सेलेक्ट करके लिखित में टेस्ट लिया, फिर इंटरव्यू लिया। उसके बाद कई अन्य टेस्ट लिए तब जाकर मैं वहां पहुंचा। वहां मुझे मिलाकर कुल 10 बच्चे थे।”

भाविक के पिता डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया, “यह सच में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। मुझे लगता है कि यह एक दुर्लभ प्रकार की उपलब्धि है, और हमारे लिए यह एक लाइफटाइम अवसर था। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि अपने बच्चे की वजह से हम मुंबई गए, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिले, और वह पूरा अनुभव बहुत शानदार था।"

उन्होंने कहा, "अगर हम इसके पीछे के योगदान की बात करें, तो सबसे पहले मुझे लगता है कि टीचर्स का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। बिना उनके समर्थन के कुछ भी संभव नहीं होता। हमें भी एक माता-पिता के रूप में पूरी तरह से बच्चे का समर्थन करना था, और हम हमेशा उसके साथ थे। जहां तक केबीसी का सवाल है, तो भाविक ने खुद से ही सभी सवालों के जवाब दिए, और मुझे तो तब यह जानकारी मिली जब मुंबई से मुझे कॉल आया कि हमारे बच्चे को ग्राउंड ऑडिशन के लिए बुलाया गया है। उसके बाद हमने पूरी तरह से उसे सपोर्ट किया और फिर हम मुंबई गए। वहां पर इंटरव्यू और कई प्रक्रियाओं के बाद आखिरकार उसे टॉप 10 बच्चों में चुना गया। हम बहुत खुश हैं और यह अनुभव बहुत शानदार था, खासकर उन बच्चों के साथ वक्त बिताकर।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी केबीसी टीम का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने बच्चे पर बहुत मेहनत की और उसे पूरी तरह से तैयार किया। उनके बिना यह सब संभव नहीं हो सकता था। जब शो में, खासकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने, भाविक ने अपना प्रदर्शन किया, तो वह बहुत अच्छा किया। यह सब केबीसी टीम की मेहनत का नतीजा था। उनके बिना यह पूरी प्रक्रिया संभव नहीं हो पाती। आप देखेंगे कि भाविक बहुत आत्मविश्वास के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इसमें जो समर्थन हमें और केबीसी टीम से मिला, वह बहुत अहम था। इससे भाविक का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है, और अब वह पहले से कहीं ज्यादा आत्मनिर्भर और सकारात्मक महसूस करता है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment