अगले वर्ष तीन और जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे, नए परमाणु हथियार बनाएंगे: किम जोंग उन

Last Updated 31 Dec 2023 09:13:27 AM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि वर्ष 2024 में उनका देश तीन अतिरिक्त सैन्य टोही उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, अधिक परमाणु हथियार बनाएगा और आधुनिक मानव रहित लड़ाकू साजो सामान भी बनाएगा।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो)

किम ने यह बात सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक प्रमुख बैठक में कही। यह बैठक अगले वर्ष देश के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर की गई थी।

किम की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि वह देश के शस्त्रागार में हथियारों का जखीरा बढ़ाने के लिए परीक्षण जारी रखेंगे।

आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, किम ने पांच दिवसीय बैठक के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगियों की गतिविधियां अप्रत्याशित रहीं हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच गया है।

केसीएनए के अनुसार किम ने कहा कि गंभीर हालात में हमें युद्ध प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है...।’’

यह बैठक शनिवार को संपन्न हुई।

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment