Israel-Hamas War : गाजा में पांच इजरायली बंधकों को रखने वाले समूह से उसका संपर्क टूटा : हमास

Last Updated 24 Dec 2023 09:05:20 AM IST

हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा है कि गाजा पट्टी में पांच इजरायली बंधकों को रखने वाले एक समूह से उसका संपर्क टूट गया है, आशंका है कि कुछ बंधक इजरायली हवाई हमले में मारे गए होंगे।


समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ब्रिगेड का "इजरायली हमले के दौरान" समूह से संपर्क टूट गया।

उन्होंने पांच बंधकों में से तीन के नाम बताए, इससे संकेत मिलता है कि क़सम ब्रिगेड को गाजा में इजरायली हवाई हमलों में से एक में उनकी मौत का संदेह है, जबकि अन्य दो बंधकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।

इज़रायली सेना ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।

बंधकों में अनुमानत: 129 इजरायली और विदेशी शामिल हैं, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल में हमला करने के बाद से पकड़ रखा है। हमास ने बंधकों के बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है।

आईएएनएस
गाजा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment