IDF attack on Lebanese soldier : IDF ने लेबनानी सैनिक की हत्या के लिए मांगी माफी

Last Updated 06 Dec 2023 10:34:02 AM IST

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ - IDF) ने लेबनानी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले में एक सैनिक की मौत और कुछ अन्य के घायल होने के बाद लेबनानी सेना से माफी मांगी है।


आईडीएफ ने लेबनानी सैनिक की हत्या के लिए मांगी माफी

आईडीएफ ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि उन्हें लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े लक्ष्यों की ओर किए गए हमले में एक लेबनानी सैनिक की मौत और कई अन्य लेबनानी सैनिकों के घायल होने का अफसोस है।

लेबनानी सेना ने पहले एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था, ''अदयसेह क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे पर इजरायली दुश्मन सेना द्वारा बमबारी की गई। हमारी सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन जवान घायल हो गये।''

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच झड़पें जारी हैं। हिजबुल्लाह का दावा है कि इजरायली बमबारी में उनके 79 सैनिक मारे गए हैं।

इजरायल ने भी दावा किया है कि उत्तरी इजरायल सीमा पर हिजबुल्लाह के हमलों में उसके छह सैनिक मारे गए हैं।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment