अमेरिका में 5 साल के बच्चे ने अपने जुड़वा भाई को चाकू घोंपकर मार डाला
अमेरिका के कैलिफोर्निया में पांच साल के बच्चे ने अपने जुड़वा भाई को चाकू घोंप दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में बच्चे की मौत हो गई।
अमेरिका में 5 साल के बच्चे ने अपने जुड़वा भाई को चाकू घोंपकर मार डाला |
सांता क्रूज काउंटी के शेरिफ कार्यालय के अनुसार स्कॉट्स वैली में बुधवार को ये जुड़वा बच्चे लड़ रहे थे तभी उनमें से एक भाई ने रसोई घर में इस्तेमाल होने वाला चाकू ले लिया और अपने भाई को घोंप दिया। घायल बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।
शेरिफ कार्यालय ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इन दोनों बच्चों के परिवार के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।’’
अधिकारियों ने कहा कि मौत के इस मामले में उनकी आपराधिक आरोप दायर करने की योजना नहीं है।
फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, ‘‘कैलिफोर्निया का कानून यह तय करता है कि किसी बच्चे पर अपराध का आरोप लगाने के लिए उम्र, आपराधिक इरादा और गलत काम से होने वाले नुकसान का बोध होना आवश्यक कारक हैं।
वर्तमान जांच के आधार पर किसी अन्य पक्ष द्वारा लापरवाही या आपराधिक गतिविधि का कोई संकेत नहीं है।’’
स्कॉट्स वैली सैन फ्रांसिस्को से लगभग 89 किलोमीटर दक्षिण में है।
| Tweet |