सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर विस्फोट: रिपोर्ट

Last Updated 19 Nov 2023 09:11:06 AM IST

सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर में मिसाइल हमले के बाद कोनिको गैस प्लांट में विस्फोट हुए, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना बेस के रूप में करती है।


सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर विस्फोट: रिपोर्ट

शनिवार को सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने या क्षति की सूचना नहीं है।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि इससे पहले, दक्षिण-पूर्वी सीरिया में अल-तनफ क्षेत्र में अमेरिकी अड्डे के आसपास एक विस्फोट की आवाज सुनाई दी।

इसमें कहा गया है कि अमेरिकी सेना ने सीरियाई-इराकी-जॉर्डन सीमा त्रिकोण के पास स्थित अल-तनफ बेस की ओर बढ़ रहे "इराक में इस्लामी प्रतिरोध" नामक आतंकवादी समूह द्वारा लॉन्च किए गए ड्रोन को रोका।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने दीर अल-ज़ौर के उत्तर-पूर्व में कोनिको गैस क्षेत्र से विस्फोटों की आवाज़ सुने जाने की सूचना दी।

आईएएनएस
दमिश्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment