Elon Musk ने बदला Twitter Logo, नीली चिड़िया की जगह आया Doge

Last Updated 04 Apr 2023 09:18:14 AM IST

एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से अब तक कई बड़े बदलाव का ऐलान कर चुके हैं।


गौरतलब है कि ट्विटर अपने शुरूआती दौर से ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) लोगो इस्तेमाल करता रहा है, लेकिन अब ये बदल दिया गया है।

भारतीय समयानुसार देर रात मस्क ने ट्वीट कर बताया कि मैने अपना वादा निभा दिया है। उन्होंने ट्विटर के लोगो को फेमस क्रिप्टोकरेंसी डॉजिकॉइन की तरह बदल दिया है।

मस्क ने पिछले साल एक उपयोगकर्ता के साथ अपने ट्वीटर पर हुए चैट का एक स्क्रीनशॉट अपलोड कर ट्विटर खरीदने और चिडिया के लोगो को कुत्ते में बदलने के की जानकारी दी। यूजर्स ने मस्क की इस घोषणा पर अपने विचार दिए हैं।

डॉग के चेहरे वाले इस लोगो को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए मीम के तौर पर बनाया गया था। बता दें इस कुत्ते वाले फोटो को बनाने का एक उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाना भी था।

गौरतलब है कि पिछले महीने, ट्विटर के सीईओ ने कहा था कि उनकी दिलचस्पी क्रिप्टो करेंसी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में बदल गई है।

इस बीच, पिछले साल जून में, टेक अरबपति ने कहा था कि वह डॉगकॉइन का समर्थन और खरीद करते रहेंगे।

'डॉगफादर' कहे जाने वाले मस्क लंबे समय से डॉगकोइन का खुलकर समर्थन करते रहे हैं और उन्होंने डिजिटल टोकन की कीमत बढ़ाने में मदद करने के लिए अतीत में कई बार ट्वीट भी कर चुके हैं।

ट्विटर के लोगो का ये बदलाव अभी सिर्फ वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है। ट्विटर के मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है। ये बदलाव ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या टेम्प्रेरी है, इसकी पूरी जानकारी नही दी गई है।

एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, वादे किए, वादे रखे, दूसरे ने कहा, ट्विटर को फिर से मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद!

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment