Rose Day 2025: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, आज है पहला दिन रोज़ डे

Last Updated 07 Feb 2025 04:01:10 PM IST

Rose Day 2025: फरवरी में वैलेंटाइन वीक प्यार भरे दिलों को समर्पित होता है और प्रमियों के लिए एक सप्ताह बेहद खास होता है जिसकी शुरुआत आज यानि सात फरवरी से हो गई है।


इन सात दिनों में बड़े ही खूबसूरत तरीके से लोग अपने दिल की भावनाएं सामने रख सकते हैं। यह सप्ताह खासकर दो चाहने वालों के लिए बनाया गया है। इस सप्ताह हर दिन रिश्ता एक चरण आगे बढ़ता है और शुरुआत होती है रोजडे से। कुछ खास टिप्स इस सप्ताह के बारे में जिनकी सहायता से संबंधों में और प्रगाढ़ता लाई जा सकती है।

7 फरवरी, हैप्पी रोज़ डे: इस वीक का पहला दिन रोज डे के रूप में जाना जाता है। रोज डे हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। दोस्ती का इजहार करना है तो पीला एवं प्यार का इजहार करना है तो लाल गुलाब दें यह फूल सुख-शांति का प्रतीक है

8 फरवरी, प्रपोज डे : अपने दोस्त को अपने दिल की बात या फिर आप के जीवन में उसकी क्या जगह है, इससे अवगत करा सकते हैं

9 फरवरी, चॉकलेट डे : चॉकलेट से मीठा कुछ भी नहीं होता, इसलिए इस दिन चॉकलेट देकर रिश्तों को भी मिठास से भर देना चाहिए
 
10 फरवरी, टेडी डे : टेडी मृदुल व्यवहार का प्रतीक है इसे गिफ्ट करने पर आपके दिल की बात खुद ही सामने आ जाती हैं
 
11 फरवरी, प्रॉमिस डे : प्रॉमिस डे के दिन लोग अपनों से उनके साथ जीवन भर रहने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं दो लोग एक-दूसरे से जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं यदि तोहफे की बात करें तो इस दिन के लिए बाजार में अनेक प्रकार के स्टेच्यू मौजूद हैं, जो सामने वाले को आकषिर्त करे एवं उसे आपकी भावनाओं से परिचित कराएं

12 फरवरी, किस डे : यह डे सबसे अलग और खास होता है इस दिन के लिए बाजार में अनेक प्रकार के गिफ्ट आइटम मौजूद हैं
 
13 फरवरी, हग डे : यह डे सामने वाले को आपकी भावनाओं से अवगत कराता है. जब कोई परेशान होता है तो उसे गले लगाकर ही उसकी परेशानी कम की जाती है. अपने साथी की परेशानी को गले लगाकर उसे कोई ऐसा तोहफा दें, जो उसकी पसंद में शामिल हो

14 फरवरी, वेलेंटाइन डे : सभी दिनों का सार्थक दिन जब किसी से सभी तरह के वादे कर चुके होते हैं तब वह आप पर विश्वास करने लगता है और वेलेंटाइन डे पर अपनी बात का इजहार करता है यह दिन दोनों के जीवन में खास होता है. क्योंकि दुविधा समाप्त होने के बाद दोनों ही नए जीवन की शुरुआत यहीं से करते हैं

माना जाता है कि रोम के राजा क्लॉडियस द्वितीय के शासनकाल (तीसरी सदी) में, संत वैलेंटाइन ने प्रेम विवाह को बढ़ावा देने के लिए काफी संघर्ष किया था। इसी कारण उन्हें दंडित किया गया, लेकिन उनके प्रेम और बलिदान की याद में वैलेंटाइन वीक मनाया जाने लगा है। इसमें रोज डे पहला दिन होता है जब गुलाब देकर प्यार किया जाता है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment