बांग्लादेश में 'सख्त लॉकडाउन' 14 जुलाई तक बढ़ा

Last Updated 06 Jul 2021 03:48:49 PM IST

बांग्लादेश सरकार ने कोविड -19 महामारी के खिलाफ लगाए गए देशव्यापी 'सख्त लॉकडाउन' को सात और दिनों के लिए 14 जुलाई तक बढ़ा दिया है।


बांग्लादेश ने 'सख्त लॉकडाउन' को एक हफ्ते और बढ़ाया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के कैबिनेट डिवीजन ने सोमवार को जारी एक सकरुलर में यह घोषणा की।

महामारी से निपटने के लिए, बांग्लादेश ने 'सख्त उपायों' के साथ 1 जुलाई से सात दिवसीय लॉकडाउन को प्रभावी घोषित किया।

कैबिनेट डिवीजन ने अपने नवीनतम आदेश में कहा कि देश में जारी महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी मौजूदा प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले सोमवार को, बांग्लादेश ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, 9,964 नए कोविड -19 मामलों और 164 घातक घटनाओं के अपने उच्चतम स्पाइक की सूचना दी।



8 मार्च, 2020 को देश में महामारी की शुरूआत के बाद से यह आंकड़े सबसे अधिक एकल-दिवसीय स्पाइक थे, जिससे संक्रमण की संख्या 954,881 हो गई और मरने वालों की संख्या 15,229 हो गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में मृत्यु दर अब 1.59 प्रतिशत है और वर्तमान वसूली दर गिरकर 87.87 प्रतिशत हो गई है।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment