द. कोरिया में पूरी तरह से टीकाकरण के बावजूद 81 लोग कोविड संक्रमित
दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि देश में 81 ऐसे कोविड मामले सामने आए हैं जिसमें पूरी तरह से टीकाकरण के बावजूद ये लोग संक्रमित हो गए।
![]() साउथ कोरिया में पूरी तरह से टीकाकरण के बावजूद 81 लोग संक्रमित |
केंद्रीय रोग नियंत्रण मुख्यालय के अनुसार, कोविड से संक्रमित होने वाले पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों की संख्या 81 तक पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 26 फरवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश ने 15,401,361 लोगों को कोविड के टीके लगाए हैं।
इनमें से 5,368,227 लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।
यह ज्ञात है कि पूर्ण टीकाकरण के दो सप्ताह बाद लोगों को वायरस से बचाया जा सकता है या नहीं।
ये मामले पूर्ण टीकाकरण के दो सप्ताह बाद कोविड से संक्रमित लोगों को संदर्भित करते है।
दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को 746 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 161,541 हो गई।
देश में पिछले सप्ताह दैनिक औसत आंकड़ा 768 था।
वहीं मरने वालों की संख्या 2,032 हो गई है।
| Tweet![]() |