बांग्लादेश सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान, 5 अप्रैल से एक हफ्ते के लिए होगा प्रभावी

Last Updated 03 Apr 2021 02:07:24 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंगलादेश की सरकार ने सात दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। लॉकडाउन पांच अप्रैल से प्रभावी होगा।


शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बंगलादेश में पिछले 24  घंटों के दौरान कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 9155 हो गयी।

यहां बुधवार को इस संक्रमण के रिकॉर्ड 5358 नये मामले दर्ज किये गये थे। 

बंगलादेश के सार्वजनिक प्रशासन राज्य मंत्री फरहाद हुसैन ने बताया कि सभी दफ्तर और अदालतें लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी, लेकिन उद्योगों तथा मिलों को रोटेशन के आधार पर संचालित करने की इजाजत होगी।

वार्ता
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment