ईरान में 60 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त
Last Updated 18 Feb 2018 03:00:00 PM IST
ईरान में रविवार को 60 यात्रियों को ले जा रहा विमान पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त (फाइल फोटो) |
ईरान में रविवार को 60 यात्रियों को ले जा रहा विमान दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर और तेहरान के बीच यात्रा के दौरान इस्फहान प्रांत के सोमीरोम शहर के पास जाग्रोस पहाडियों में दुर्घटना का शिकार हो गया.
आपातकाल सेवा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "सभी आपातकाल बलों को अलर्ट कर दिया गया है."
अभी फिलहाल हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विमान ऐसमैन एयरलाइंस का है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट व को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे.
| Tweet |