अमेरिका का इथियोपिया से मार्शल लॉ पर पुनर्विचार का आग्रह

Last Updated 18 Feb 2018 02:53:38 PM IST

इथियोपिया स्थित अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को अदीस अबाबा से देश में मार्शल लॉ लागू करने के फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है.


अमेरिका का इथियोपिया से मार्शल लॉ पर पुनर्विचार (फाइल फोटो)

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि शुक्रवार को इथियोपिया में मार्शल लॉ को लागू करने का फैसला हजारों कैदियों की रिहाई सहित अधिक समावेशी राजनीतिक माहौल के सृजन की दिशा में उठाए गए सकारात्मक कदमों के विपरीत है.

दूतावास ने जारी बयान में कहा, "हम आपातकाल लागू करने के इथियोपिया सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं, जिसमें लोगों के एक स्थान पर एकजुट होने और अभिव्यक्ति जैसे सभी मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध होगा."



इथियोपिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (ईएनएससी) ने शनिवार को नागरिकों से आपातकाल की स्थिति का सम्मान करने का आग्रह किया. देश में शुक्रवार को आपातकाल लागू किया गया था.

मंत्रियों के परिषद ने शुक्रवार को यह कहते हुए आपातकाल लागू कर दिया था कि इससे देश के कुछ हिस्सों में जारी हिंसक प्रदर्शनों से संविधान, नागरिकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा होगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment