Poonch Army Truck Accident : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 5 जवान शहीद

Last Updated 25 Dec 2024 06:57:24 AM IST

Poonch Army Truck Accident : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए।


जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 5 जवान शहीद

बताया जा रहा है कि हादसे में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी -LOC) के पास मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ। यहां भारतीय सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस घटना में कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और पांच सैन‍िक शहीद हो गए हैं।

व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।"

इस हादसे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दुख जताया। उन्होंने कहा, "पूंछ, जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।"

सूत्रों के अनुसार, सैनिक अपनी पोस्ट पर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 सैन‍िक सवार थे।

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएएनएस
पुंछ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment