बांग्लादेश ने तीन संस्थाओं को रोहिंग्याओं को दान देने से रोका
Last Updated 13 Oct 2017 04:03:54 AM IST
बांग्लादेश ने तीन इस्लामिक धर्मार्थ संस्थाओं को रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ काम करने पर रोक लगा दी है.
![]() बांग्लादेश ने तीन संस्थाओं को रोहिंग्याओं को दान देने से रोका |
सत्तारूढ़ आवामी लीग के सांसद महजबीन खालिद ने कहा, अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ संस्थान मुस्लिम एड और बांग्लादेश स्थित अल्लामा फजलुल्लाह फाउंडेशन को कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर के लिए काली सूची में डाल दिया गया है.
विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति के सदस्य खालिद ने कहा, इन संस्थाओं पर कोई विशिष्ट आरोप नहीं लगाए गए थे.
उन्होंने बताया, ऐसी चिंता व्यक्त की गयी थी कि सीमावर्ती इलाकों के शिविरों में रहने वाले विस्थापित मुसलमानों को कट्टरपंथ की तरफ धकेला जा सकता है.
| Tweet![]() |