म्यांमार के उकसावे को लेकर बांग्लादेश सतर्क था : हसीना

Last Updated 08 Oct 2017 05:03:53 PM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि राखिने राज्य से रोहिंग्या मुसलमानों के बड़े पैमाने पर पलायन के समय में उनकी सरकार बहुत सतर्क थी.


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (फाइल फोटो)

'ढाका ट्रिब्यून' की रपट के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को कहा, "हमारे निकटतम पड़ोसी के रवैये से एक बार तो ऐसा लगा कि हमारे बीच युद्ध होगा. मैंने हमारी सेना, सीमा रक्षक और पुलिस को सतर्क कर दिया था कि जबतक मैं उन्हें आदेश न दूं तबतक वे किसी भी उकसावे से भ्रमित न हों." और म्यांमार के किसी उकसावे का जवाब नहीं दिया गया, बल्कि तनाव को कम करने की कोशिश की गई.

अमेरिका और ब्रिटेन की तीन सप्ताह की यात्रा से लौटीं हसीना ने यह बात हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के वीवीआईपी लाउंज में उनकी अवामी लीग पार्टी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कही.



हसीना ने कहा कि राखिने राज्य से रोहिंग्या मुसलमानों पूरे विश्व का ध्यान भटकाने के लिए एक स्थिति पैदा करना चाहता है, जिसे लेकर "हम बहुत सतर्क हैं."

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment