अमेरिका आईएस को कर रहा हथियारों की आपूर्ति : करजई

Last Updated 09 Oct 2017 10:05:29 AM IST

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि उनके देश में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को अमेरिका हथियारों की आपूर्ति कर रहा है.


पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (फाइल फोटो)

करजई ने रसियन टूडे (आरटी) चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि आईएस को हथियारों की आपूर्ति के लिए अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में पिछले तीन से चार साल में अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह उभरा है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी अड्डों का इस्तेमाल आईएस को सहायता पहुंचाने के लिए किया जाता था.
            
पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया, अफगानिस्तान के लोगों से मुझे प्रतिदिन रिपोर्ट मिलती है कि बिना पहचान के हेलिकॉप्टरों द्वारा देश के कई हिस्सों में आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति की जाती है.

करजई ने कहा कि 9/11 से आज तक अफगानिस्तान में आतंकवाद बढा है. अफगानिस्तान के लोगों का मानना है कि अमेरिका अगर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए आया था तो आज आतंकवाद और कैसे बढ गया है. उन्होंने कहा, हम नहीं चाहते हैं कि हमारे देश में विशाल, विनाशकारी हथियारों से बमबारी हो. हम शांति चाहते हैं.


    
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा अफगानिस्तान में सभी बमों की मां का उपयोग करना उत्तरी कोरिया को अमेरिका अपनी शक्ति दिखाने के लिए किया था लेकिन यह अफगान लोगों पर एक क्रूरता थी.
     
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशी सेनाओं द्वारा सैन्य कार्रवाई, शांति नहीं लाएगी. अफगानिस्तान में शांति की तलाश करने के लिए तालिबान सहित सभी के साथ आम सहमति बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में शांति स्थापित करने के लिए चीन, रूस, पाकिस्तान तथा भारत समेत अमेरिका को एक सहयोगी साझेदारी की भूमिका निभानी चाहिए.

करजई ने पाकिस्तान के संबंध में कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ मिलकर रहना होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ उनके रिश्ते में दो मजबूत विरोधाभास हैं-जब हम शरणार्थी बन गए तो पाकिस्तानी लोगों ने हमारा स्वागत किया था लेकिन सोवियत संघ के खिलाफ उन्होंने कट्टरपंथियों को समर्थन देकर भयानक भूमिका निभायी थी, जिसने हमारे समाज को कमजोर कर दिया.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment