कैटालोनिया मामले में संवैंधानिक शक्ति का इस्तेमाल कर सकती है सरकार

Last Updated 08 Oct 2017 06:26:08 AM IST

स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो रजॉय ने कहा है कि सरकार कैटालोनिया की आजादी और उसे स्पेन से अलग होने से रोकने के लिए संवैंधनिक शक्ति का इस्तेमाल कर सकती है.


कैटालोनिया मामले में संवैंधानिक शक्ति का इस्तेमाल कर सकती है सरकार

श्री रजॉय ने एक समाचार पा को दिये साक्षत्कार में यह बात कही. यह पूछे जाने पर कि क्या वह संविधान के अनुच्छेद 155 को लागू करने के लिए तैयार है, जो क्षेीय सरकार को स्थानीय चुनाव कराने की इजाजत देता है, प्रधानमंत्री ने कहा, मैं कानून से बाहर कुछ भी नहीं करता हूं. आदर्श रूप से , अत्यधिक समाधानों को लागू करने के लिए इसे जरुरी नहीं होना चाहिए. लेकिन इसके लिए चीजों को नहीं बदलना होगा.

श्री रजॉय ने कहा कि उनकी योजना कैटालोनिया में 4000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक संकट के परिणामस्वरूप वह मध्यवाधि चुनाव नहीं कराएंगे और इसे सुलझाने के लिए मध्यस्थता का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे.
 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment