थाईलैंड में PM मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

Last Updated 04 Apr 2025 07:47:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।


इस अवसर पर पीएम मोदी ने भूटान के साथ सहयोग बढ़ाने के भारत के संकल्प को दोहराया और दोनों देशों के बीच दोस्ती और साझेदारी की स्थिरता को रेखांकित किया।

पीएम मोदी ने अपनी मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे अच्छे मित्र पीएम तोबगे के साथ शानदार बातचीत हुई। भारत-भूटान दोस्ती मजबूत है और हम कई क्षेत्रों में साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

तोबगे ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "अपने बड़े भाई और मार्गदर्शक पीएम नरेंद्र मोदी जी से मिलकर हमेशा खुशी होती है। हमने बिम्सटेक, क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने और भूटान-भारत दोस्ती को मजबूत करने पर चर्चा की।"

इससे पहले, दोनों नेता इसी साल फरवरी में भी मिले थे, जब तोबगे नई दिल्ली आए थे और स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (एसओयूएल) के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। उस दौरान पीएम मोदी ने भारत-भूटान के बीच ऐतिहासिक और अनूठे संबंधों को और गहरा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

भारत और भूटान के संबंध विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित मित्रता और सहयोग के अद्वितीय उदाहरण हैं। भूटान के प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत-भूटान के नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है, जो इस विशेष साझेदारी की विशेषता है।

पिछले साल पीएम मोदी ने भूटान का दौरा किया था, जहां दोनों देशों के बीच गहरे मैत्रिपूर्ण संबंधों और सहयोग पर प्रकाश डाला गया। इस यात्रा के दौरान 'भारत और भूटान - प्रगति और विकास के लिए साथ' शीर्षक से संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और भौगोलिक समानताएं तथा मजबूत आर्थिक और वित्तीय संबंधों को रेखांकित किया गया था।

आईएएनएस
बैंकॉक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment