Ram Navami: पालघर में रामनवमी पर बवाल, जुलूस पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; पुलिस ने मामला दर्ज किया

Last Updated 07 Apr 2025 11:12:02 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक इलाके में रामनवमी के अवसर पर आयोजित मोटरबाइक यात्रा के प्रतिभागियों पर अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर अंडे फेंके जाने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सकल हिंदू समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा चिखलडोंगरी के सर्वेश्वर मंदिर से शुरू हुई थी। जब यह घटना हुई तब यह यात्रा विरार (पश्चिम) में ग्लोबल सिटी स्थित पिंपलेश्वर मंदिर की ओर जा रही थी।

रामनवमी शोभयात्रा में लगभग 100 से 150 मोटरसाइकिलें, एक रथ और दो टेम्पो शामिल थे। यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब यात्रा पिंपलेश्वर मंदिर के पास पहुंची तब कुछ बाइक सवारों पर पास की एक इमारत से कथित तौर पर अंडे फेंके गए।

इस घटना से श्रद्धालुओं में रोष फैल गया और क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही बोलिंज पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया।

उन्होंने बताया कि बोलिंज पुलिस ने उपद्रव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है तथा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और सोशल मीडिया पर कोई भी अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचें जिससे तनाव फैलने की आशंका हो।
 

भाषा
पालघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment