लंदन में नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के पास कार फुटपाथ पर चढ़ी, 11 घायल
लंदन में शनिवार को नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के समीप एक कार फुटपाथ पर चढ़ गई और पैदल जा रहे लोगों को कुचल डाला जिससे कम से कम 11 लोग घायल हो गए.
![]() लंदन में कार फुटपाथ पर चढ़ी, 11 घायल |
पुलिस ने इस घटना की सड़क हादसे के तौर पर पुष्टि की और आतंकवाद से इसका कोई संबंध होने से इंकार कर दिया.
एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह उत्तरी लंदन पुलिस थाने में है.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं जिनमें से नौ को अस्पताल ले जाया गया. इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
उन्होंने बताया कि घायलों को आई चोटें जानलेवा नहीं हैं.
डाउंनिग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को घटना पर ताजा जानकारी दी गयी है.
रिपोर्टों के अनुसार फुटपाथ पर चढी काली टोयटा एक लाइसेंस टैक्सी कैब है.
इससे पहले भी ऐसे कई हमले हुए है जिनमे लंदन में पैदल यात्रियों को निशाना बनाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किया गया. जून में लंदन ब्रिज पर हुए ऐसे ही हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी थी.
मार्च में एक आतंकवादी ने अपने वाहन को ब्रिटिश राजधानी में पार्लियामेंट इमारत की एक तरफ से टकरा दिया था जिसमे चार लोगों की मौत हुई थी.
घटना आतंकी हरकत नहीं
लंदन पुलिस ने कहा है कि नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के बाहर एक कार के फुटपाथ पर चढ़ने की घटना आतंकवादी घटना नहीं है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार लंदन के दक्षिण केनसिंग्टन क्षेा में सबसे बड़े संग्रहालयों में शामिल इस म्यूजियम के प्रवेश द्वार के पास एक कार पैदल पथ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.
आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने इस घटना का जायजा लिया और उन्होंने इसमें आतंकवादियों के हाथ होने से इन्कार किया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
| Tweet![]() |