अमेरिका में चक्रवाती तूफान नेट का कहर, 20 की मौत

Last Updated 06 Oct 2017 05:24:36 PM IST

मध्य अमेरिकी देशों कोस्टा रिका, निकरागुआ और होंडुरास में चक्रवाती तूफान नेट के बरपाए कहर में 20 लोगों की मौत हो गई. तूफान के इस सप्ताह के अंत तक अमेरिका में दस्तक देने की संभावना है.


(फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के चलते कोस्टारिका में करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं निकरागुआ में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. होंडुरास में तीन लोगों की मौत हुई और कई लोगों के लापता होने की खबर है.

मध्य अमेरिकी देशों कोस्टा रिका में करीब 400,000 लोग पीने के पानी की कमी से जूझ रहे हैं और हजारों लोग आश्रय स्थलों में सो रहे हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में शुक्रवार को मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप पर तूफना के आने की और 20 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना जताई है.

एक एनएचसी सलाहकार ने कहा कि लुइसियाना, मिसिसिपी और अलबामा के तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. वहां तूफान के श्रेणी-1 के तौर पर शनिवार देर शाम या रविवार तड़के पहुंचने की संभावना है.

वहीं, तूफान के दस्तक देने की संभवाना के चलते गुरुवार शाम को न्यू ओर्लियंस के महापौर मिच लैंड्रियू ने राज्य में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है और निवासियों को पूरे सप्ताहांत तक वहीं रहने की सलाह दी है.



तूफान के फ्लोरिडा पैनहेंडल के एक छोटे से हिस्से में दस्तक देने की भी संभावना है.

सुरक्षा एवं पर्यावरण निदेशालय के अनुसार, मेक्सिको की खाड़ी में काम कर रहीं तेल और गैस कंपनियों के संचालक वहां से अपने कर्मचारियों को हटा रहे हैं, जहां से होकर तूफान गुजर सकता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment