पाकिस्तान में परमाणु संपन्न हत्फ-7 क्रूज मिसाइल का परीक्षण

Last Updated 28 Oct 2011 03:14:48 PM IST

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-7 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.


इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है जिसकी जद में भारत स्थित लक्ष्य भी आ सकते हैं.

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि देश में ही विकसित मल्टी ट्यूब क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण सफल रहा है.

सेना के मुताबिक हत्फ 7 या बाबर मिसाइल रडार से ओझल रहकर परमाणु और पारंपरिक आयुध ले जा सकती है.

ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष खालिद शमीम वायने भी इस परीक्षण के गवाह बने.

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियर को उनकी सफलता पर बधाई दी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment