वेडिंग प्लानर दिनोंदिन बढ़ता आकर्षण

PICS: वेडिंग प्लानर दिनोंदिन बढ़ता आकर्षण, बढ़िया करियर ऑपशन

संभावनाएं: भारत में शादी के समारोह पर खूब पैसे खर्च किए जाते हैं. हालांकि, फिलहाल इस इंडस्ट्री को यहां शुरुआती अवस्था में ही माना जा सकता है, लेकिन इसका आकार तेजी से बढ़ रहा है. इंडस्ट्री नयी है इसलिए टैलेंटेड और ट्रेंड प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी है. वेडिंग प्लानर्स की डिमांड आज इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि विदेशों में रहने वाले लोग भी भारत आकर शादी करना चाहते हैं. हाल के वर्षो में यह चलन तेजी से बढ़ा है. दरअसल, विदेशियों और एनआरआई को राजस्थान की शाही और गुजरात की पारंपरिक शादियां खूब लुभा रही हैं क्योंकि ये हर मायने में अलग और हटकर होती हैं. ऐसे में वेडिंग प्लानर की अच्छी-खासी डिमांड देखने को मिल रही है. इवेंट मैनेजर या वेडिंग प्लानर की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि वे क्या नया थीम या आइडिया लेकर आ रहे हैं, जो पहले मार्केट में कभी देखा न गया हो. वेडिंग प्लानर का करियर न केवल चैलेंजिंग और एक्साइटिंग होता है बल्कि सैलरी भी आकर्षक होती है.

 
 
Don't Miss