- पहला पन्ना
- अन्य
- वेडिंग प्लानर दिनोंदिन बढ़ता आकर्षण
इवेंट मैनेजमेंट: यदि आप टेलीविजन और इंटरटेनमेंट के शौकीन हैं तो फिल्मफेयर, जी सिने, आइफा अवार्ड जैसे मेगा इवेंट्स से जरूर रू-ब-रू होंगे. इन मेगा इवेंट्स में होती है शानदार लाइटिंग का कमाल, पीछे से निकलता हुआ स्मोक, मधुर संगीत और दिलकश नजारा. इसे देखकर एकबारगी आप भी सोचने पर मजबूर हो जाते होंगे कि इतने बड़े इवेंट्स कैसे व्यवस्थित रूप में ऑग्रेनाइज किये जाते होंगे. इसके पीछे कौन होता होगा. जाहिर है इन शानदार आयोजनों के पीछे होते हैं- इवेंट मैनेजर. इवेंट मैनेजमेंट का क्षेत्र व्यापक है. यदि आप हार्ड वर्किंग हैं और आपमें क्रिएटिव पोटेंशियल भी है तो इस क्षेत्र में आपके लिए काफी स्कोप है.
Don't Miss