- पहला पन्ना
- अन्य
- दो बहनों का एक ब्वायफ्रेंड
![आस्ट्रेलियाई जुड़वां बहनें लुसी और एना दसिंक ने करवायी सर्जरी, फूंके डेढ़ करोड़ आस्ट्रेलियाई जुड़वां बहनें लुसी और एना दसिंक ने करवायी सर्जरी, फूंके डेढ़ करोड़](http://www.samaylive.com//pics/article/2014_03_10_01_46_47_Anna-and-Lucy-DeCinque.jpg)
इसे आप चाहे दिमागी फितूर कहें, सुर्खियों में रहने की चाहत या बहनों का प्यार लेकिन आस्ट्रेलिया की दो जुड़वां बहनों ने एक जैसी दिखने की ख्वाहिश में अपने होठों, गालों, भौंहों, पलकों आदि की सर्जरी में तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए और अब भी वह दोनों हर सप्ताह लगातार इसी के लिए हजारों डालर फूंक रही है. आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में रहने वाली 28 साल लुसी और एना दसिंक की उम्र में मात्र एक मिनट का अंतर है. जन्म से ही दोनों एक जैसी दिखती थीं और माता-पिता भी इन्हें अक्सर एक जैसे ही कपड़े पहनाते थे.
Don't Miss