- पहला पन्ना
- अन्य
- रोजगार की चाबी बन रहीं सोशल साइट्स
![रोजगार की चाबी बन रहीं सोशल साइट्स रोजगार की चाबी बन रहीं सोशल साइट्स](http://www.samaylive.com//pics/article/2013_11_05_04_56_06_JOB INTERNET-3.jpg)
कौन-सी सोशल नेटवर्किंग साइट्स भारत में- कई सोशल साइट्स हैं, जो प्रोफेशनल्स को जॉब तलाशने में मदद करती हैं. इनमें लिंक्डइन, फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर, अमेजन, पिंटरेस्ट, माई स्पेस, टैग्ड, विडु आदि साइट्स हैं. इन साइट्स के यूजरों की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं. आज सोशल साइट्स पर केवल पेशेवर ही नहीं, बल्कि नियोक्ता भी अपने पसंदीदा कैंडिडेट्स को तलाश करने लगे हैं. वैसे, इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है, ताकि आपसी रिलेशंस मजबूत कर जॉब की तलाश की जाए. हालांकि आज कई सोशल साइट्स भी हैं जो प्रोफेशनल्स को एक-दूसरे की रिज्यूमे को आगे बढ़ाने की सुविधा देती है.
Don't Miss