- पहला पन्ना
- अन्य
- मोदी आने वाला है...
![मोदी आने वाला है, भाजपा का नया अभियान मोदी आने वाला है, भाजपा का नया अभियान](http://www.samaylive.com//pics/article/2014_03_04_04_24_31_modi1.jpg)
पार्टी सूत्रों की मानें तो गांव-गांव प्रचार करने के लिए 400 रथ तैयार किये जा रहे हैं. हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक रथ भेजा जाएगा. ऐसे कुल 400 रथ 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. इन रथों पर स्वयं मोदी एलईडी टेलीविजन पर दिखाई देंगे इसके अलावा होर्डिग, झंडे और पम्पलेट की तस्वीरों पर मोदी विराजमान होगें.
Don't Miss