लालू पर चढ़ा फगुआ! की बहकी-बहकी बातें...

 नीतीश हवा में और मोदी चले गये आवा में: लालू

रामकृपाल ने भाजपा में जाकर गलत किया है. उनके जाने से मुझे अफसोस है. हालांकि श्याम रजक अब खुशी मना रहा होगा. जिस रामकृपाल ने खदेड़ कर भगाया था. वह खुद भाग गया. रामकृपाल की सदस्यता समाप्त कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन टेक्नीकली उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है. इसके बाद यह सीट किसी और को चली जायेगी.

 
 
Don't Miss