PICS: करियर में रोड़ा बनी इंगलिश, तो ऐसे सीखिए

PICS: करियर में रोड़ा बनी इंगलिश, तो ऐसे सीखिए

भले ही भाषा की नींव शब्दों के साथ-साथ सैंटेंस पर हो, परंतु सैंटेंस बनते तो शब्दों के सही संयोग से ही हैं, इसलिए लगातार नए शब्दों को सैंटेंस एवं सही रैफ्रैंस में सीखते रहें. किसी भी शब्द के केवल सही स्पैलिंग और उसका अर्थ याद कर लेना ही पर्याप्त नहीं है. उसका सही जगह इस्तेमाल करना भी आना चाहिए. इसके लिए एक डिक्शनरी भी आपके पास होनी चाहिए, जिसमें से मीनिंग निकाल कर आप याद कर सकें. शब्दों के अर्थ भी संदर्भ से जुड़ कर बदलते रहते हैं, इसलिए उन्हें वाक्यों में प्रयोग करना सीखें और सही परिस्थिति में उन्हें इस्तेमाल करें.

 
 
Don't Miss