PICS: फर्नीचर डिजाइनिंग स्वरोजगार का जरिया

PICS: फर्नीचर डिजाइनिंग स्वरोजगार का जरिया

व्यक्तिगत गुण- फर्नीचर डिजाइनर को अपने ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए काम करना होता है, इसलिए उसे रचनात्मकता के साथ-साथ अच्छे संबंध बनाने की कला में निपुण होना भी आवश्यक है. यही नहीं, उसे बदलते चलन की जानकारी के साथ-साथ टेक्साटाइल, कलर्स और डेकोरेटिव मैटीरियल आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए. साथ ही साथ, अगर वह इंटीरियर डिजाइनिंग और नक्शे आदि की पूरी जानकारी रखें तो उसके काम के लिहाज से काफी अच्छा होगा. चूंकि आजकल लोग रीफर्निशिंग भी खूब कराते हैं, इसलिए उसे परपंरागत चीजों को मॉडर्न लुक देना भी आना चाहिए.

 
 
Don't Miss