- पहला पन्ना
- अन्य
- योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग
क्या कहते हैं विशेषज्ञ: एक सही योग प्रशिक्षक या इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आवश्यक गुण और इसकी विधियों का ज्ञान होना जरूरी है. नियमित साधना के बिना एक अच्छा योग प्रशिक्षक या इंस्ट्रक्टर नहीं बना जा सकता. योग भी एक विज्ञान है लेकिन दूसरे विज्ञानों की तुलना में इसमें फर्क है. इसके कोर्स में पहले प्रैक्टिकल फिर थ्योरी आती है. कोर्स में 12वीं के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा से लेकर एमए और पीएचडी तक सभी तरह के विकल्प उपलब्ध हैं. किसी भी छात्र को जरूरत के हिसाब से ही कोर्स में दाखिला लेना जरूरी है. अगर वह इसका गहन ज्ञान चाहता है तो वह पीएचडी कर सकता है.
Don't Miss