योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग

योग इंस्ट्रक्टर लगातार बढ़ती मांग

अवसर: योग प्रशिक्षक के लिए किसी संस्थान में नियमित कर्मचारी के रूप में काम करने के अलावा एक बड़ा रास्ता कोचिंग सेंटर खोलने का भी है. स्कूलों में योग शिक्षक को टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर का वेतनमान मिलता है. योग इंस्ट्रक्टर या प्रशिक्षक के तौर पर विभिन्न निजी कंपनियों, होटलों और अस्पतालों को भी अपनी सेवा दे सकते हैं. कोचिंग संस्थान खोलकर स्वरोजगार के रूप में योग क्लास ले सकते हैं. योग को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर बेहतर ढंग से आजीविका कमाई जा सकती है. जगह-जगह योग शिविर चलाकर अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है. वेतन आमतौर पर स्कूलों में टीजीटी स्केल यानी 25 से 30 हजार रुपये का वेतन शुरुआती तौर पर है. इसी तरह कॉलेजों में योगाचार्य के वेतनमान की शुरुआत 40 से 45 हजार रुपये है. इसके अलावा, स्वरोजगार के तौर पर आय प्रतिमाह 25 हजार रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है.

 
 
Don't Miss