- पहला पन्ना
- अन्य
- ओबामा, अमिताभ ये सब खब्बू हैं...
शरीर के मोटर फंक्शन के लिए कोर्टिको स्पाइनल ट्रैक्ट जिम्मेदार होता है. ट्रैक्ट आमतौर पर, दाहिने ब्रेन से शरीर के बाएं हिस्से की तरफ चलता है और बाएं ब्रेन से शरीर के दाहिने हिस्से की तरफ चलता है. बाएं हाथ को तरजीह देने वाले खब्बुओं का या तो दिमाग का दाहिना हिस्सा अधिक, फिर बायां कम होता है. वास्तव में, यह तंत्रिका सिद्धांत है जिसकी बदौलत दिमाग का दाहिना हिस्सा खब्बुओं पर भारी पड़ता है. अमेरिकन न्यूरोलॉजिस्ट नॉर्मन गेस्चविंड जिन्हें आधुनिक बिहेवरल न्यूरोलॉजी का जनक माना जाता है, कहते हैं, ‘गर्भावस्था के दौरान बड़े स्तर पर टेस्टोस्टेरोन बनने से इसका प्रभाव भ्रूण के मस्तिष्क पर पड़ता है, जो उसे खब्बू बना देता है.’
Don't Miss