- पहला पन्ना
- अन्य
- चेहरों में अंतर का खुलेगा राज!
![चेहरों में अंतर का खुलेगा राज! चेहरों में अंतर का खुलेगा राज!](http://www.samaylive.com//pics/article/2013_10_30_00_11_55_face-6.jpg)
शोध चूहों के जीनोम में 4000 से अधिक ऐसे विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान की जो चेहरे में विविधता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. डीएनए पर मौजूद यह क्षेत्र स्विच की तरह काम करते हैं जो किसी जीन को सक्रिय या निष्क्रिय करने का काम करते हैं. कुछ चूहों के जीनोम में बदलाव किया गया. इन ट्रांसजेनिक चूहों में से वैज्ञानिकों ने तीन स्विचों को निकाल दिया गया चूहों के चेहरे में जो अंतर आए वह इतने सूक्ष्म थे कि सामने से देखने पर चूहों के चेहरों में अंतर कर पाना बेहद मुश्किल था. इसके बाद वैज्ञानिकों ने इन चूहों का सीटी स्कैन कराया गया. सीटी स्कैन में कुछ चूहों की खोपड़ी लंबी या छोटी थी जबकि कुछ के चेहरे चौड़े या पतले थे.
Don't Miss