- पहला पन्ना
- अन्य
- PICS: डिजिटल कार्टोग्राफर कुछ अलग है यह राह
जरूरी है टेक्निकल जानकारी: आज के समय में हर चीज डिजिटल हो रही है. ऐसे में कार्टोग्राफी का काम भी कंप्यूटर के जरिए किया जाने लगा है. पहले दुर्गम स्थानों पर जहां कार्टोग्राफर के लिए पहुंच पाना मुश्किल था, वहीं आज डिजिटलाइजेशन के जरिए इसे आसानी से किया जा सकता है. साथ ही, डिजिटल कार्टोग्राफी ने कार्टोग्राफी के काम को बहुत आसान व समय की बचत वाला बना दिया है. क्योंकि डिजिटल कार्टोग्राफी द्वारा मल्टीपल डाटा फीड किया जा सकता है. इसलिए एक कार्टोग्राफर के लिए कंप्यूटर स्किल्स के अलावा ज्योग्रफिकल इनफॉम्रेशन सिस्टम और डिजिटल मैपिंग टेक्निकल की जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी हो गया है. इस क्षेत्र में सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो अपने सब्जेक्ट के साथ-साथ इसमें यूज होने वाली नई टेक्नोलॉजी में भी पूरी तरह परफेक्ट हैं. क्वालिटी ऑफ प्रेजेंटेशन और वर्क परफेक्शन के बिना इस फील्ड में आगे बढ़ना नामुमकिन है.