DU दाखिला: तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी.

DU दाखिला: छात्रों के लिए राहत लेकर आई तीसरी कट ऑफ लिस्ट

दूसरी कट ऑफ में ज्यादा गिरावट होने के चलते कॉलेजों में कट ऑफ में आने वालों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई थी. जिससे कुछ कॉलेजों मे मारामारी हो गई और पुलिस तक बुलानी पड़ी. डीयू की तीसरी कट ऑफ में कॉलेजों ने आर्ट्स और कॉमर्स की कट ऑफ में .3 से 13 फीसद की गिरावट की है. वहीं साइंस में .25 से 13 और बीटेक कोर्सेज में .25 से 5 फीसद की ही गिरावट की है. तीसरी कट ऑफ में 29 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स में दाखिले खुले हैं. इसके आधार पर कॉलेजों में बृहस्पतिवार से 6 जुलाई तक दाखिले होंगे.

 
 
Don't Miss