- पहला पन्ना
- अन्य
- फोटोग्राफी करियर में नि:संदेह अच्छा स्कोप
![Pics: रचनात्मकता अभिव्यक्ति वाले चुन सकते है फोटोग्राफी में करियर Pics: रचनात्मकता अभिव्यक्ति वाले चुन सकते है फोटोग्राफी में करियर](http://www.samaylive.com//pics/article/2013_05_21_05_37_59_photo-4.jpg)
फोटोग्राफी खुद को व्यक्त करने का एक माध्यम है. फैशन फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ट्रेवल एंड टूरिज्म फोटोग्राफी आदि न जाने कितने स्पेशियलाइजेशन इस पेशे में हैं. फोटोग्राफी व्यक्ति के अंदर छुपी कला और रचनात्मकता की अभिव्यक्ति का जरिया है. अपनी भावनाओं को चित्रित करने के लिए कुछ लोग शौकिया फोटोग्राफी करते हैं और आगे चलकर अक्सर वे अपने इस शौक को ही अपना करियर बना लेते हैं. टेक्नोलॉजी की तरक्की के साथ ही कम्युनिकेशन के माध्यम विकसित हुए. इसी के साथ ही फोटोग्राफी का भी विकास हुआ. आज हर छोटे-बड़े आयोजनों में, फैशन शो में, मीडिया क्षेत्र के अलावा अन्य जगह फोटोग्राफी का चलन बढ़ गया है. इन क्षेत्रों में डिजिटल फोटोग्राफी की मांग बढ़ी है.
Don't Miss