इनके लिए हम घर छोड़ देंगे...

 हाथियों के लिए बनेगा रास्ता, उजड़ेंगे ग्रामीण

असम के करबी आंगलोंग जिले में राम तेरांग गांव हाथियों के मुख्य गलियारे के बीचोंबीच पड़ता है. यहां से कई जानवरों के झुंड कालापहाड़, दोइगुरंग-नांबोर वन्यजीव अभयारण्य और काजीरंगा नेश्नल पार्क आते जाते हैं. यहां अक्सर हाथी उत्पात मचाते हैं और लोगों के घर तोड़ देते हैं या फसलें नष्ट कर देते हैं. कहा जाता है कि इस बर्बादी का मुख्य कारण हाथियों के मुख्य गलियारे के बीचोंबीच गांव का होना है.

 
 
Don't Miss